भोपाल। राजधानी में छुट्टी के दिनों में भी रजिस्ट्रार आॅफिस खुलेंगे। शनिवार के साथ 30 जनवरी को राजधानी के दोनों रजिस्ट्रार आॅफिस में लोग रजिस्ट्री करा सकेंगे। 31 मार्च 2022 तक यही व्यवस्था रहेगी। हर शनिवार और रविवार को आॅफिस खोले जाएंगे।
इन दिनों भोपाल में रोजाना एवरेज 350 रजिस्ट्री की खरीद-फरोख्त हो रही है। हालांकि शनिवार को भोपाल में 183 ई-रजिस्ट्री दर्ज की गई हैं। इधर अप्रैल में नई गाइडलाइन लागू हो जाएंगी। इसलिए फरवरी और मार्च में हर दिन बड़ी संख्या में प्रापर्टी के सौदे होंगे और उनकी रजिस्ट्री कराई जाएगी। ऐसी ही स्थिति प्रदेश के सभी जिलों में बनेगी। इसलिए सरकार ने रजिस्ट्रार आॅफिसों को छुट्टी वाले दिनों में भी खोलने का फैसला लिया है। भोपाल में आईएसबीटी और परी बाजार में रजिस्ट्री होती है। इधर होली पर ही आॅफिस बंद रहेंगे। वहीं, जिन जिलों में रंगपंचमी का स्थानीय अवकाश घोषित है, वहां भी रजिस्ट्रार आॅफिस बंद रहेंगे।