Rehti News : आवलीघाट में दो लोगो की हुई डूबने से मौत, एक को बचाया गया

रेहटी के प्रसिद्ध नर्मदा तट आंवलीघाट पर दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, वहीं एक को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार नर्मदा तट आवंलीघाट पर स्नान के लिए विदिशा जिले के गंजबासौदा के बेदनखेड़ी निवासी रवि प्रजापति पुत्र भगवान दास उम्र 25 वर्ष,संजना कुर्मी, पुत्री बंशी कुर्मी उम्र 18 वर्ष और लाल पठार गंजबासोदा निवासी नंदनी प्रजापति पुत्री पप्पू प्रजापति उम्र 25 वर्ष स्नान के लिए आए थे ।;

Update: 2023-08-25 13:58 GMT

रेहटी । रेहटी के प्रसिद्ध नर्मदा तट आंवलीघाट पर दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, वहीं एक को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार नर्मदा तट आवंलीघाट पर स्नान के लिए विदिशा जिले के गंजबासौदा के बेदनखेड़ी निवासी रवि प्रजापति पुत्र भगवान दास उम्र 25 वर्ष,संजना कुर्मी, पुत्री बंशी कुर्मी उम्र 18 वर्ष और लाल पठार गंजबासोदा निवासी नंदनी प्रजापति पुत्री पप्पू प्रजापति उम्र 25 वर्ष स्नान के लिए आए थे । 

नंदनी प्रजापति को बचा लिया गया 

, तभी रवि प्रजापति एवं संजना कुर्मी गहरे पानी में चले गए और नर्मदा नदी में डूब गए। वहीं नंदनी प्रजापति को बचा लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेहटी पुलिस की टीम आवलीघाट पहुंची और बचाव कार्य शुरू करवाया। खबर लिखे जाने तक डूबे दो लोगों का पता नही चल सका है। घटना की सूचना इनके परिजनों को दे दी गई है। 

Tags:    

Similar News