बाग मुगालिया के निवासियों ने किया कीचड़ स्नान , रोड नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे
भोपाल में सरकार के विरोध का एक अनोखा तरीका देखने को मिला है ।भोपाल के बाग मुगालिया वार्ड नंबर 53 के निवासियों ने सड़क निर्माण और सीवेज की समस्या से परेशान होकर 16 जुलाई रविवार को दोपहर में शारदा विहार कॉलोनी बाग मोगलिया के पास कीचड़ स्नान किया है ।;
भोपाल में सरकार के विरोध का एक अनोखा तरीका देखने को मिला है ।भोपाल के बाग मुगालिया वार्ड नंबर 53 के निवासियों ने सड़क निर्माण और सीवेज की समस्या से परेशान होकर 16 जुलाई रविवार को दोपहर में शारदा विहार कॉलोनी बाग मोगलिया के पास कीचड़ स्नान किया है । यह स्नान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर करते हुए किया है।
हुआ यह था कि शारदा विद्या मंदिर स्कूल से प्रोस्पेरो कॉलोनी सहित पांच कॉलोनी में 23 फरवरी को सीमेंट कांक्रीट रोड बनाने के लिए भूमि पूजन हुआ था । इसके बाद ठेकेदार द्वारा सड़क नहीं बनाई गई । जिससे सीवर का पानी पूरी सड़क पर फैल गया है। जिससे वहां मौजूद सभी निवासियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इस पर वहां के निवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों और ठेकेदार के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा है कि कॉलोनी के आसपास के तालाब भरे हुए हैं। सड़क बची नहीं है । कीचड़ के रास्ते से गुजरा बेहद मुश्किल हो गया है। स्कूल की बसें यहां पर नहीं आती है ।इसी को लेकर ध्यान आकर्षित करने के लिए महिला, बच्चे , बुजुर्ग और आसपास के निवासियों ने कीचड़ स्नान कर यहां पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है और जल्द से जल्द को निर्माण किया जाए यह मांग रखी है सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।