EXCISE DEPARTMENT RAID ; बिना लाइसेंस शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों पर गिरी गाज, 42 लोगों पर प्रकरण दर्ज

मध्यप्रदेश आबकारी विभाग ने करीबन एक दर्जन रेस्टोरेंट और ढाबा में छापा मर कार्रवाई की। इस दौरान आबकारी विभाग ने मदिरा पान करते हुए 42 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।;

Update: 2023-06-02 03:39 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों शराब का सेवन पहले की तुलना में काफी बढ़ गए है। जिसके चलते भोपाल के कोई ऐसे रेस्टोरेंट और ढाबा है। जहां बिना लइसेंस के शराब परोसी जा रही है। जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश आबकारी विभाग ने करीबन एक दर्जन रेस्टोरेंट और ढाबा में छापा मर कार्रवाई की। इस दौरान आबकारी विभाग ने मदिरा पान करते हुए 42 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

अरेरा कॉलोनी के कोई होटल और ढाबे में छापेमार कार्रवाई

इसके साथ ही विभाग ने मौके पर महंगी शराब एवं बियर की लगभग 24 बोतल जप्त की है। बता दें कि विगत कई दिनों से लगातार शराब पिलाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते आबकारी विभाग ने अरेरा कॉलोनी के कोई होटल और ढाबे में छापा मारा। साथ ही गार्डन मालिक विजय कुमार मिश्रा एवं गार्डन संचालक अमित दयाल के ऊपर अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम राय ने कार्रवाई को दिया अंजाम

बता दें कि हाल ही में सहायक आबकारी आयुक्त दीपम राय चुरा  ने हाल ही में पदभार संभाला है। जिसके बाद से राजधानी में हो रही अवैध शराब बिक्री और पिलाने वाले रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों के कई जगहों में छापामार कार्रवाई की। जिसके बाद से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है

Tags:    

Similar News