रीवा : कलेक्टर के आदेश की उपेक्षा कर दफ्तर से नदारद अधिकारी, फरियादी परेशान
विभागों के जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी को अपने कार्यालय में अपनी सीट पर रहकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने के निर्देश हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा से लापरवाही और कलेक्टर के आदेश की उपेक्षा का मामला सामने आया है। जिला अंतर्गत त्योंथर जनपद पंचायत कलेक्टर के आदेशों की जमकर उपेक्षा कर रहा है। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं की सुनवाई के लिए शासन स्तर से तय दिन सोमवार को भी त्योंथर जनपद पंचायत में अधिकारी अपने कार्यालयों में नहीं बैठ रहे हैं।
जनपद पंचायत त्योंथर में अधिकारियों की अनुपस्थिति की वजह से फरियाद लेकर पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जबकि यहां सभी विभागों के जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी को अपने कार्यालय में अपनी सीट पर रहकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई करना है। कार्यालय में जनसुनवाई महज दीवारों पर अंकित संदेश तक सिमट कर रह गई है।
आज जब inh24x7 न्यूज़ संवाददाता ने जनपद पंचायत त्योंथर कार्यालय का जायजा लिया तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत अधिकतर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नदारद थे। जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आने वाले ग्रामीण इस खस्ताहाल दृश्य की वजह से परेशान हैं। जनपद पंचायत त्योंथर में अधिकारियों के गायब रहने का मामला कोई नया नहीं है बल्कि इसी ढर्रे पर नियमित अधिकारी कर्मचारी कार्यालय आते हैं।