Rewa Vande Bharat Train : रीवा को मिलेंगी वंदेभारत, चलेगी रायपुर तक, जल्द होगा निर्णय
यात्रियों की कमी से जूझ रही वंदेभारत ट्रेनों में अब सरकर बदलाव करने के मूड में है, ताकि ट्रोनों में यात्रियों की संख्या को बढ़ाया जा सके। इसी कड़ी में इंदौर-भोपाल-इंदौर चलने वाली वंदेभारत ट्रेन में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। ट्रेन को इंदौर से रीवा या फिर इंदौर से रायपुर के बीच चलाए जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।;
Rewa Vande Bharat Train : यात्रियों की कमी से जूझ रही वंदेभारत ट्रेनों में अब सरकर बदलाव करने के मूड में है, ताकि ट्रोनों में यात्रियों की संख्या को बढ़ाया जा सके। इसी कड़ी में इंदौर-भोपाल-इंदौर चलने वाली वंदेभारत ट्रेन में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। ट्रेन को इंदौर से रीवा या फिर इंदौर से रायपुर के बीच चलाए जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है।
दरसअल, रीवा के लिए अभी सप्ताह में तीन दिन ही इंदौर के लिए ट्रेन चलती है। वही रायपुर के लिए सप्ताह में सिर्फ एक डायरेक्ट ट्रेन है। इसी को लेकर इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन के रूट में बदलाव किया जा सकता है। इसी तरह जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को जबलपुर से रायपुर होते हुए गोंदिया तक चलाया जा सकता है। या फिर इस ट्रेन को जबलपुर से प्रयागराज या वाराणसी के बीच चलाया जा सकता है।
आपको बता दें कि इंदौर इंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन के एक्सटेंशन के लिए रेल मंत्री को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ट्रेन में यात्री संख्या और घाटे का आकलन करेगा, इसके बाद ही कोई उचित फैसला लिया जा सकेगा।
सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. उनसे हमने यह मांग की है कि इस ट्रेन को उन रूट पर चलाना चाहिए, जहां पर अभी इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग या डिमांड ज्यादा है. इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को इंदौर-नागपुर-रायपुर और इंदौर-रीवा चलाने के लिए हमने प्रस्ताव दिया है. रेल मंत्रालय इस पर समीक्षा कर रहा है. वहीं रेल मंत्री ने भी हमसे कहा है कि शीघ्र ही हम इस पर निर्णय लेंगे. वहीं ट्रेन के समय को लेकर भी हमने बात रखी है, जिसमें मंत्रालय डिमांड के हिसाब से बदलाव करेगा.
यहभी बता दें कि अभी फिलहाल इंदौर से रायपुर के लिए इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। और यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है। वही इंदौर से रीवा के लिए भी एक एकमात्र ट्रेन है। जो सप्ताह में तीन दिन चलती है।