धार में सड़क हादसा, प्लाई से भरा ट्रक पलटने से 2 की मौत

घटना इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाइवे 59 की है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-21 12:29 GMT

धार। एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक में दबने की वजह से यह हादसा हुआ है। ट्रक में प्लाई भरा हुआ था, जो बाइक सवारों पर पलट गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जेसीबी की मदद से प्लाई हटाने का कार्य जारी है।

यह घटना इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाइवे 59 की है, जहां पर भीषण हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बायपास रोड मोदी पेट्रोल पंप के पास की है, जहां पर ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर के बाद प्लाई से भरा ट्रक बाइक सवारों पर पलट गया, जिसमें दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि प्लाई के नीचे अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में लगा हुआ है। लोगों की एवं जेसीबी की मदद से प्लाई हटाने का कार्य जारी है। 

Tags:    

Similar News