उज्जैन में सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस ने किशोरी को मारी टक्कर

किशोरी दूध लेने के लिए घर से बाहर निकली तो तेज रफ़्तार बस ने टक्कर मार दी, यात्री भूखे प्यासे ही बस में बैठे रहे और परेशान होते रहे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-04-06 12:44 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। दरअसल एक यात्री बस ने 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि किशोरी दूध लेने के लिए घर से बाहर निकली तो तेज रफ़्तार बस ने टक्कर मार दी। इसके बाद क़ानूनी प्रक्रिया के लिए बस को थाने में खड़ा कर दिया, इस दौरान यात्री भूखे-प्यासे बस में बैठे रहे।

घटना उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के पंवासा के मक्सी रोड की है, जहां मंगलवार को एक यात्री बस ने 17 वर्षीय किशोरी को टक्कर मार दी। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी दूध लेने के लिए घर से बाहर निकली तो तेज रफ़्तार बस ने टक्कर मार दी। बेटी को सड़क किनारे पड़ी हुई देख उसकी माँ ने लोगों को बुलाया तब तक काफी ज्यादा खून बह चुका था। इसके बाद किशोरी को अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक किशोरी के सिर और चेहरे पर चोट आई है, सिर में टांके भी लगे है।

यात्री हुए परेशान

सड़क हादसे के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बस चालक के साथ बस को हिरासत में ले लिया गया। तीर्थ यात्रियों से भरी थाना चिमनगंज में खड़ा कर दिया गया। राजगढ़ जिले के 60 यात्री से भरी बस 7 घंटो से थाना चिमनगंज में खड़ी होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री भूखे प्यासे ही बस में बैठे रहे और परेशान होते रहे।

Tags:    

Similar News