#RoadAccident : यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनभर घायलों में से 5 की हालत गंभीर, अस्पताल दाखिल
मध्यप्रदेश के सतना-अमरपाटन मार्ग पर आज यात्रियों से भरी एक बस आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में दर्जनभर यात्रियों के जख्मी होने की सूचना मिल रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पढ़िए पूरी खबर-;
सतना। जिले के अमरपाटन सड़क मार्ग पर आज एक यात्री बस (Bus) पलट गई। हादसे में दर्जनभर यात्री (Passenger) घायल हो गए हैं। 5 लोगों को ज्यादा चोटें (Injury) आई हैं। सभी घायलों का उपचार अस्पताल (Hospital) में किया जा रहा है।
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि सतना (Satna) से अमरपाटन (Amarpatan) जाते वक्त कैथा (Kaitha) गांव के पास अंकिता ट्रैवल्स (Ankita Travells) की बस पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और एंबुलेंस (Ambulance) की मदद से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र (Hospital) पहुंचाया गया। उनका वहां उपचार जारी है। उचेहरा थाना (Uchehara Thana) क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है। पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।