लाखों के जेवर लेकर भागी 'लुटेरी दुल्हन', 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं

नई नवेली बहू 2 दिन ससुराल में रुकी और 6 लाख के सोना-चांदी के जेवरात लेकर हुई फरार, रिपोर्ट के 20 दिन बाद भी पुलिस के पास कोई सुराग नहीं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-06-01 12:45 GMT

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 'लुटेरी दुल्हन' ने ससुरालियों को लाखों का चूना लगा दिया। शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन लाखों के सोने-चांदी जेवरात लेकर फरार हो गई। दूल्हे के सारे सपनों पर दुल्हन ने पानी फेरने के बाद एक कभी न मिटने वाला दर्द भी दे दिया। अब उसका पति औए ससुराल के लोग थाने के चक्कर काट रहे हैं।

मामला पोरसा थाना क्षेत्र के खेरिया गांव का है, जहां 8 मई 2021 को सुरजीत की शादी बड़ी धूम धाम से मुरैना तुस्सीपुरा निवासी ज्योति के साथ हुई थी। 9 मई को शादी से विदा होकर दुल्हन ग्राम खेरिया पहुंची और अगले दिन 10 मई को दूसरी विदा के लिए मुरैना अपने घर लौट आई। 10 मई को देर रात मुरैना से दूल्हा सुरजीत अपनी पत्नी ज्योति माहौर को विदा कराकर अपने गांव खेरिया ले आया।

दो दिन ससुराल में रुकने के बाद 13 मई को ज्योति शादी के सारे जेवर व घर में रखी नगदी समेटकर घर की छत से कूदकर फरार हो गई। जब सुबह दूल्हे व उसके परिवार को बहू नजर नहीं आई, तो ससुरालियों ने ज्योति के मायके मुरैना में जानकारी दी, लेकिन वह यहां भी नहीं पहुंची थी। थोड़ी देर बाद जेवरात गायब मिले, इसके बाद दूल्हे सुरजीत व उसके पिता ने पोरसा थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कि भागते वक्त दुल्हन का मोबाइल घर पर गिर गया, जिसे दूल्हे ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। अब 20 दिन से दूल्हे राजा व उसके पिता परेशान हैं और पुलिस के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं लेकिन उन्हें पुलिस की तरफ से तारीख और आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News