MP Transfer 2023 : MP में तबादले का दौर जारी, IPS के बाद तहसीलदारों का हुआ फेरबदल, यहां देखें पूरी सूची
भोपाल ;मध्य प्रदेश में तबादले का दौर जारी है। हाल ही में 12 IPS अफसरों के बदले के बाद अब तहसीलदारों के तबादले किये गए है। इसके साथ ही कोई नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का प्रभार दिया गया है। चुनावी साल को देखते हुए राजस्व विभाग द्वारा सभी तेहसीलदारो को जल्द से जल्द पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गया है।