सागर : खाकी वर्दी में की वारदात, सीसीटीवी फुटेज लेकर मुजरिम को खोज रही पुलिस
चंद लोगों की करतूतों की वजह से खाकी दागदार नहीं हो सकती। आज भी खाकी के प्रति लोगों के मन में भरोसा और सम्मान है। लेकिन, कुछ लोग इस भरोसे का गलत फायदा उठाते हैं। एक चोर ने तो खाकी पहनकर चोरी भी कर ली। पढ़िए पूरी खबर-;
सागर (बीना)। वर्दीधारी को लिफ्ट देना एक युवक को महंगा पड़ गया। वर्दीधारी युवक की मोटरसाइकिल और मोबाइल लेकर फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मार्च को नानक वार्ड निवासी रामहित कुशवाहा अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से सागर से बीना जा रहा था। तभी सागर में सड़क पर खड़े पुलिस की वर्दी में एक युवक ने बीना के लिए लिफ्ट मांगी। रामहित को लगा कि कोई पुलिस का जवान है, इसलिए उस वर्दीधारी को लिफ्ट दे दी। मोटरसाइकिल श्रुति धाम मंदिर के पास पहुंची वर्दीधारी ने बाथरूम के बहाने गाड़ी को रुकवाया और थाने फोन लगाने के बहाने रामहित से वर्दीधारी ने मोबाइल मांगा। इसके बाद मौका पाकर मोबाइल और मोटरसाइकिल दोनों लेकर वह रफू चक्कर हो गया। रामहित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में आई तस्वीर के आधार पर पुलिस ने उस वर्दीधारी चोर की तलाश शुरू कर दी है।