सागर : सड़क हादसे में दो की मौत, कंटेनर में फंसा बोलेरो 3 किमी तक घसीटता चला गया

मृतक अपनी गर्भवती पत्नी को सागर डिलीवरी के लिये लेकर गया था और रात में डिलीवरी होने के बाद अपने एक साथी के साथ वापस अपने गांव मानपुर आ रहा था, तभी यह हादसा हो गया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-05-22 10:29 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिसके कारण पीछे से आ रहा बोलेरो वाहन जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी करीब तीन किलोमीटर कंटेनर में फंसी हुई चली गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना सागर जिले की सीहोरा पुलिस चौकी इलाके की है, जहां नेशनल हाइवे 146 राहतगढ़ सागर रोड सीहोरा कस्बे के पास बीती रात सागर तरफ से डायमंड कंपनी कंटेनर चालक ने कृषि मंडी गेट पास ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रही बोलेरो कार क्र. एमपी 04 सी बी 9362 कंटेनर से जा टकराई। टक्कर की वजह से कार में सवार प्रदीप लोधी एयर बहोरन की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी करीब तीन किलोमीटर कंटेनर में फंसी हुई चली गई।

हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर भाग गया। वहीं मौके पर पहुची पुलिस ने मृतकों के शवों को बमुश्किल कार से बाहर निकला, जिन्हें राहतगढ़ समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिये भेज दिया गया है, साथ ही मृतकों के परिजनों ने बताया कि मृतक प्रदीप अपनी गर्भवती पत्नी को सागर डिलीवरी के लिये लेकर गया था और रात में डिलीवरी होने के बाद अपने एक साथी के साथ वापस अपने गांव मानपुर आ रहा था, तभी सीहोरा के पास ये हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Tags:    

Similar News