SAGAR NEWS: NEET 2023 परीक्षा में सागर के अनमोल ने मारी बाजी, ऑल इंडिया में 69 रैंक किया हासिल, परिवार म ख़ुशी की लहर
मध्यप्रदेश के सागर के रहने वाले अनमोल रावत और अन्वी जैन ने NEET 2023 की परीक्षा पास की। जिसमे से अनमोल को 720 में से 710 अंक हासिल किया तो वही अन्वी जैन ने 720 में से 648 अंक हासिल किए हैं।;
सागर : नीट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में लाखों की तादाद में छात्र छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिनमे से कुछ की किस्मत चमकी तो कुछ की नहीं। बता दें कि इस परीक्षा में मध्यप्रदेश के सागर के रहने वाले अनमोल रावत और अन्वी जैन ने NEET 2023 की परीक्षा पास की। जिसमे से अनमोल को 720 में से 710 अंक हासिल किया तो वही अन्वी जैन ने 720 में से 648 अंक हासिल किए हैं।
आल इंडिया 69 रैंक हासिल किया
बता दे कि अनमोल रावत की आल इंडिया 69 रैंक आई है। बेटे की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर है। बता दें कि नीट परीक्षा की तैयारी अनमोल ने 11 वी क्लास से शुरू कर दी थी। इस दौरान वह सिर्फ 5 घंटे की नींद लेता था।
कक्षा 12वीं में भी 94.4 अंक हासिल किया था अनमोल ने
इस कठिन उपबल्धि के पीछे अनमोल की 15-16 घंटे की मेहनत है। अनमोल की मां रश्मि रावत जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में सूबेदार हैं। अनमोल ने अपने माता-पिता से ही प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य मेडिकल के क्षेत्र में जाने का बनाया था और इसके लिए नीट की तैयारी शुरू की थी। अनमोल रावत ने इसी साल कक्षा 12वीं में भी 94.4 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।
इन्होने परीक्षा में किया टॉप
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी हो चूका है। जिसमे तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है।
7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया गया था
इस साल नीट यूजी 2023 की परीक्षा 20 लाख से अधिक बच्चों ने दी, जिसमें 11 लाख से अधिक बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। बता दें कि इस साल 2023 की नीट यूजी परीक्षा के लिए 9,02,936 मेल कैंडिडेट्स, 11,84,513 फीमेल कैंडिडेस और 13 ट्रांसजेंडर छात्रों सहित 20,87,462 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया था. यह परीक्षा देश के भीतर 499 से ज्यादा शहरों और बाहर 14 शहरों में आयोजित की गई थी।
कैटेगरी वाइज कितने पास
श्रेणी के अनुसार क्वालिपायड स्टूडेंट की बात करें तो ओबीसी से 525194, एससी से 153674, एसटी से 56381, जनरल से 312405 और ईडब्ल्यूएस वर्ग से 98322 स्टूडेंट पास हुए हैं।