Samvad 2023 : बैतूल को 'विकसित ’ बनाने का क्या मंत्र? दिग्गजों ’ से सवाल पूछेंगे डॉ.हिमांशु द्विवेदी

हरिभूमि समाचार पत्र व आईएनएच न्यूज चैनल के विकासोन्मुखी कार्यक्रम ‘संवाद-23’ का कारवां अब बैतूल पहुंच रहा है। इससे पहले संवाद 2023 का कार्यक्रम सतना व धार में हो चुका है। अब 6 जुलाई को बैतूल में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में इस क्षेत्र के दिग्गज राजनेताओं व जन-प्रतिनिधियों से आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी सवाल करेंगे और कई मुद्दों पर उनसे जवाब लेंगे। इससे विकास का नया फॉर्मूला निकलकर सामने आएगा।;

Update: 2023-07-04 03:10 GMT

भोपाल। हरिभूमि समाचार पत्र व आईएनएच न्यूज चैनल के विकासोन्मुखी कार्यक्रम ‘संवाद-23’ का कारवां अब बैतूल पहुंच रहा है। इससे पहले संवाद 2023 का कार्यक्रम सतना व धार में हो चुका है। अब 6 जुलाई को बैतूल में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में इस क्षेत्र के दिग्गज राजनेताओं व जन-प्रतिनिधियों से आईएनएच के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी सवाल करेंगे और कई मुद्दों पर उनसे जवाब लेंगे। इससे विकास का नया फॉर्मूला निकलकर सामने आएगा।

केसर बाग में यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक अलग-अलग छह सत्रों में होगा

कृषि मंत्री पटेल, सांसद व विधायक होंगे शामिल

बैतूल के केसर बाग में यह कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक अलग-अलग छह सत्रों में होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल व सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे, कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ ही विधायक योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष बैतूल, नगर पालिका अध्यक्ष आमला, जिला पंचायत अध्यक्ष बैतूल सहित, अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां व अन्य लोग शामिल होंगे। चिकित्सा जगत की हस्तियां बताएंगी कि जिले में कैसे बढ़ सकती हैं इलाज की सुविधाएं? यह सब दिग्गज बैतूल के विकास के रोडमैप पर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि बैतूल में किन क्षेत्रों में विकास के कैसे नए प्रतिमान बनाए जा सकते हैं। बैतूल को विकसित जिला बनाने का क्या नया मंत्र हो सकता है?

Tags:    

Similar News