SAMWAAD VIDISHA : विदिशा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी

हरिभूमी व आईएनएच न्यूज चैनल का अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के रोडमैप पर आधारित संवाद.2023 कार्यक्रम 22 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहा है ।;

Update: 2023-07-24 14:56 GMT

विदिशा । हरिभूमी व आईएनएच न्यूज चैनल का अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के रोडमैप पर आधारित संवाद.2023 कार्यक्रम 22 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहा है । इन सभी कार्यक्रमों में इन क्षेत्रों के दिग्गजों समेत प्रदेश के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, चिकित्सा शिक्षा व इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही जानी मानी हस्तियां हिस्सा ले रही है । इन कार्यक्रमों में हरिभूमि व आईएनएच न्यूज चैनल के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के सवालों का ये दिग्गज सामना कर रहे है ।

पहले सेशन की चर्चा 

प्रभु राम चौधरी, मंत्री, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण से जब सवाल पूंछा गया कि भाजपा के द्वारा इस बार जो इतने प्रभारी बनाए जा रहे हैं ।  उनके पीछे क्या भाजपा की लाचारी है । इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भाजपा की कोई लाचारी नहीं है ।  भाजपा के द्वारा बहुत काम किया जा रहा है ।  अभी तो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है ।  हम प्रदेश के सभी 65000 बूठों पर मजबूत हैं । यहां तक की पन्ना प्रभारियों और उपपन्ना प्रभारी भी हमारे मौजूद है । हमारी पार्टी सिर्फ चुनाव में काम नहीं करती लगातार काम करती है । प्रभु राम चौधरी ने आगे कहा कि 2018 मे मेैं कांग्रेस से लड़ा था । तब मैं 10000 वोटो से जीता था । अब मैं बड़ी पार्टी में आ गया हूं और उपचुनाव लड़ा तो 64000 वोटो से जीता । 

स्वास्थ्य मंत्री से जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के विषय में सवाल पूछा गया कि कांग्रेस में तो ज्योतिरादित्य सिंधिया चमकते थे ।आपके अनुसार उन्हें  कांग्रेस  पार्टी ने चेहरा बनाया था ।  लेकिन 2023 में भाजपा  क्या बनाएगी । इस पर प्रभु राम चौधरी द्वारा जवाब दिया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया तब भी चमकते थे और आज उससे ज्यादा चमक रहे हैं । आज वह केंद्र सरकार में दो-दो बड़े मंत्रालय संभाल रहे हैं । भाजपा में सभी नेता एक हैं सब मिलकर भाजपा को दुबारा सत्ता में लाएंगे और बड़े अंतर से जीत दिलवाएंगे । 

Tags:    

Similar News