Samwaad Vidisha : विदिशा में संवाद कार्यक्रम में क्या बोले वरिष्ठ नेता प्रताप भानु शर्मा एवं राघवजी
24 जुलाई विदिशा संवाद में दूसरा सेशन प्रताप भानु शर्मा ,पूर्व सांसद एवं राघव जी के साथ आयोजन किया गया;
विदिशा । हरिभूमी व आईएनएच न्यूज चैनल का अलग-अलग क्षेत्रों के विकास के रोडमैप पर आधारित संवाद.2023 कार्यक्रम 22 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहा है । इन सभी कार्यक्रमों में इन क्षेत्रों के दिग्गजों समेत प्रदेश के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, चिकित्सा शिक्षा व इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही जानी मानी हस्तियां हिस्सा ले रही है । इन कार्यक्रमों में हरिभूमि व आईएनएच न्यूज चैनल के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के सवालों का ये दिग्गज सामना कर रहे है ।
24 जुलाई विदिशा
पहला सेशन श्री प्रभु राम चौधरी, मंत्री, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण
दूसरा सेशन श्री प्रताप भानु शर्मा ,पूर्व सांसद एवं राघव जी पूर्व वित्त मंत्री
तीसरा सेशन, श्री मुकेश टंडन, श्री शशांक भार्गव कांग्रेस विधायक ,श्री निशंक जैन पूर्व विधायक
चौथा सेशन लीना जैन, नगर पालिका अध्यक्ष
दूसरे सेशन की चर्चा
चर्चा में पहला प्रश्न पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस प्रताप भानु शर्मा से पूछा गया कि कांग्रेस का विदिशा जिले में लगातार हार का रिकॉर्ड क्यों कायम हो रहा है । इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसी बात नहीं है हमारे द्वारा विदिशा जिले में पांच में से तीन सीट तक जीती गई है । और मुझे यह विश्वास है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस पांचो सीटों में बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी और साथ में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी । शिवराज सिंह ने विदिशा का विकास नहीं किया है । शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सड़क किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है । शिवराज जी की कथनी और करनी मैं बहुत फर्क आ गया है इसके कारण अब जनता कांग्रेस को चुनने जा रही है।
जब प्रताप भानु जी से यह पूछा गया कि कांग्रेस की सरकार 2018 में क्यों बनी तो उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे किए गए । जिस पर 15 सालों में कोई काम नहीं हुआ । जिससे जनता का मोहभंग हुआ और जनता ने कांग्रेस को चुना । लेकिन भाजपा के द्वारा सत्ता को खरीद लिया गया और धनबल से सत्ता में कायम हो गए । लेकिन जो लोग कांग्रेस से जीतने के बाद भाजपा में गए हैं । वह सभी इस चुनाव में जनता के आक्रोश का शिकार बनेंगे।
इस सेशन में सम्मिलित हुए पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता राघव जी से जब यह पूछा गया कि विदिशा ने प्रदेश को 18 साल राज करने वाला मुख्यमंत्री दिया है । इस 18 साल के राज में आप विदिशा की क्या स्थिति देखते हैं । विदिशा को मुख्यमंत्री देने के बाद क्या मिला । तो अस पर राघव जी ने कहा कि कांग्रेस के राज में सगड़ बांध और बाह परियोजना के लिए 25 साल में एक ईंट भी नहीं रखी गई थी । इसका पहले नाम संजय सागर डैम था । लेकिन कांग्रेस ने इसे बनवाया भी नहीं । लेकिन जब शिवराज सिंह जी की सरकार बनी तो न सिर्फ सगड़ बना यहां तक कि बाह परियोजना का भी निर्माण किया गया । जिसके कारण विदिशा में लगातार उत्पादन बढ़ा । शिवराज सिंह ने हर क्षेत्र में बहुत कार्य किया है । शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज तक देने का कार्य किया है । जब राघव जी से यह पूछा गया कि 40 साल बाद विदिशा सीट भारतीय जनता पार्टी क्यों हारी तो इस पर राघव जी ने कहा अगर आप चुनाव के नतीजे के बारे में बात करते हैं तो भाजपा के द्वारा पांच में से चार सीट जीती गई । हार जीत चलती रहती है । लेकिन इस बार विदिशा सीट दोबारा भाजपा जीतेंगी ।