Sanatan Dharma : सांसद ने सनातन धर्म के विरोधियों पर किया पलटवार, कहा - जनता जिंदा गाड़ देगी
Sanatan Dharma : रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने सनातन धर्म पर उदयानिधि स्टालिन द्वारा दिये गये बयान पर चुनौती देते हुए कहा कि जनता कहती है कि सनातन धर्म को जो भी गाड़ने की बात करेगा, हम उसे ही जिंदा गाड़ देंगे। चाहे जिस किसी भी पार्टी का नेता हो।;
Sanatan Dharma : रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा (Reva) जिले के भाजपा सांसद (Bjp Mla) जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर उदयानिधि स्टालिन (Stalin) द्वारा दिये गये बयान (Statement) पर चुनौती देते हुए कहा कि जनता कहती है कि सनातन धर्म को जो भी गाड़ने की बात करेगा, हम उसे ही जिंदा गाड़ देंगे। चाहे जिस किसी भी पार्टी का नेता हो।
जर्नादन ने आई एन डी आई ए के गठबंधन को लेकर कहा है कि अब हिंदुओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि 26 दलों का जो कुनबा बना है, वह मोदी की कब्र खोदकर गाड़ने का प्रयास कर रहा है। सभी विपक्षी दल घमंड के साथ कहते हैं कि मोदी को हम सब मिलकर गाड़ेंगे।
रवि किशन भी शामिल
मध्य प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है। रीवा में यात्रा में शामिल हुए भाजपा सांसद और हिन्दी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने आयोजित सभा को संबोधित किया और सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों पर उन्होनें जमकर प्रहार किया।
बता दें कि सनातन धर्म विवादिन बयान देने वाले उदयानिधि को अब भाजपा पूरी तरह से घेर चुकी है। उयानिधि ने एक कार्यक्रम दौरान कोराना, डेंगू से सनातन की तुलना करते हुए मिटाने का बयान दिया था। जिस पर सनातन का सम्मान करने वाली एक मात्र राजनीतिक पार्टी भाजपा ने ही इस मामले पर लगातार स्टालिन का विरोध कर रही है। आई एन डी आई ए गठबंधन के एक भी नेता का इस मामले पर स्टालिन का विरोध करते अब तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।