SANATAN DHARMA : नेता प्रतिपक्ष ने सनातन विरोधी बयान को छोड हर मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया, कहा - बंट रही रेवड़ी

SANATAN DHARMA : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत है। चुनाव के ठीक पहले जनता को लालच देना पीएम को शोभा नहीं देता।;

Update: 2023-09-14 07:18 GMT

SANATAN DHARMA : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) दौरे (Visit) पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत (Welcome) है। चुनाव के ठीक पहले जनता को लालच देना पीएम को शोभा नहीं देता। रेवड़ी कल्चर के विरोधी मोदी की पार्टी के ही सीएम रोज बांट रहे हैं। वहीं सनातन विराधी बयान को पूरी तरह से गोविंद सिंह टाल गये।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए गोविंद ने कहा कि इमरजेंसी का रोना आप कब तक रोएंगे। ये संघ और बीजेपी की ट्रेनिंग बोल रही है। रामभद्राचार्य के द्वारा बोले के गये उनके कथन पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि  जैसी बुद्धि भगवान ने जिसे दी है वो वैसा बोलता है। जैसी रही भावना जैसी प्रभु मूरत दिखी तीन तैसी। हम संतों के बारे कोई बात नहीं करते।

लगाया आरोप

उदयनीधी के सनातन विरोधी बयान पर गोविंद सिंह ने कहा कि जो उन्होंने कहा हमने सुना ही नहीं। पेशाब कांड पर शिवराज सिंह चौहान के राज में प्रदेश में अपराध और व्यभिचार बढ़ा है। ये केवल कोरे बयान दे रहे हैं। सालों से पोस्टर वॉर पर ये शरारती तत्वों की हरकत है दतिया में 6 हत्याओं पर अपराध का संरक्षण सरकार कर रही है। योजनाओं और घोषणाओं पर प्रदेश का खजाना खाली है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश दिवालिया हो गया है, ये सब थोथी घोषणाएं हैं त्योहार में नगर पालिका और नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पाए केवल कर्ज ही कर्ज ले रही है। सरकार बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट आने और कांग्रेस की लिस्ट ना आने पर गोविंद ने कहा कि बीजेपी वालों के पास भ्रष्टाचार का पैसा है इसलिए लिस्ट जारी कर दी।  10-10 करोड रुपए प्रत्याशियों को दे दिए, हमारी लिस्ट जब आचार संहिता लग जाएगी तब आएगी। इंडिया गठबंधन की भोपाल में होने वाली बैठक पर नरोत्म मिश्रा के ताजीया ठंडे होने के बयान पर बोले सिंह ने कहा नरोत्तम मिश्रा की सोच ही ऐसी है तो हम क्या करें।

Tags:    

Similar News