Satna Minor Rape: दरिंदों के घरों पर चला बुलडोजर ,नाबालिग के साथ की थी हैवानियत

इस मामले में प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है । आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों के घरों पर पहुंचकर उनके अवैध निर्माण को बुलडोजर के द्वारा गिरा दिया गया है ।;

Update: 2023-07-29 09:10 GMT

Satna Minor Rape: सतना। मध्य प्रदेश के सतना (satna) जिले में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की (baby girl) के साथ सामूहिक दुष्कर्म (rape) का मामला (case) सामने आया था। जिला मुख्यालय (head quarters) से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर मैहर के निकट स्थित एक गांव में नाबालिग लड़की को पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने नाजुक अंग में लकड़ी डाल दी थी ।

 अब इस मामले में प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है । आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों के घरों पर पहुंचकर उनके अवैध निर्माण को बुलडोजर के द्वारा गिरा दिया गया है । 

प्राप्त सूचना के अनुसार आज शनिवार सुबह प्रशासन और पुलिस बुलडोजर लेकर उदयपुर स्थित आरोपी रविंद्र चौधरी के घर पहुंचे थे  और आरोपी के घर तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी गई थी । इसके बाद आरोपी अतुल के घर पहुंचकर प्रशासन में घर तोड़ने की कार्रवाई की है । 

दरिंदों ने नाबालिग के साथ हैवानियत भी की थी 

दुष्कर्म करने वाले दरिंदों के द्वारा नाबालिग के साथ हैवानियत भी की गई थी । नाबालिग के प्राइवेट पार्ट पर दरिंदों ने लकड़ी डाल दी है । इस मामले का पता तब हुआ जब नाबालिग खून में लटपट होकर कल शुक्रवार सुबह अपने घर पहुंची । जहां से नाबालिग के परिजन सीधे उसे पुलिस थाने में ले गए ।

जैसे ही परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस के द्वारा युवती से बयान दर्ज किया गया । जिसके आधार पर पुलिस ने शारदा प्रबंधन कमेटी के दो कर्मचारियों को आरोपी बनाकर उनके ऊपर केस दर्ज कर लिया । इसके बाद नाबालिग पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और दर्ज केस के आधार पर आरोंपियों को पकड़ भी लिया गया था । 

Tags:    

Similar News