Satpura Bhawan Agnikand : समिति सोमवार को प्रस्तुत करेगी जांच रिपोर्ट
सतपुड़ा भवन के पश्चिम विंग में लगी भीषण आग की जांच रिपोर्ट अब सोमवार को प्रस्तुत की जाएगी। जांच कमेटी ने 19 जून को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय राज्य शासन से प्राप्त कर लिया है। रिपोर्ट में देरी की मुख्य वजह फोरेंसिक जांच रिपोर्ट व विशेषज्ञों की समिति का प्रतिवेदन जांच कमेटी को नहीं मिलने को बताया गया है।;
भोपाल। सतपुड़ा भवन के पश्चिम विंग में लगी भीषण आग की जांच रिपोर्ट अब सोमवार को प्रस्तुत की जाएगी। जांच कमेटी ने 19 जून को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय राज्य शासन से प्राप्त कर लिया है। रिपोर्ट में देरी की मुख्य वजह फोरेंसिक जांच रिपोर्ट व विशेषज्ञों की समिति का प्रतिवेदन जांच कमेटी को नहीं मिलने को बताया गया है। इसके अलावा शनिवार व रविवार को अवकाश होने की वजह से जांच रिपोर्ट में देरी होगी। इस वजह से कमेटी ने राज्य शासन से सोमवार को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनुमति प्राप्त की है।
1.14 लाख कर्मचारियों का रिकॉर्ड जलकर खाक
मप्र के इतिहास में किसी विभाग में पहली बार इतनी बड़ी आग लगने की घटना हुई है। चूंकि करीब एक लाख 14 हजार शासकीय सेवकों का रिकाॅर्ड एक बड़ी लापरवाही से जलकर खाक हो गया। इसके बाद राज्य सरकार ने तत्काल घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी। इस कमेटी में नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलाेई व पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है।
रिपोर्ट सोमवार को प्रस्तुत की जाएगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमेटी ने तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देश दिया है। हालांकि शुक्रवार को तीसरे दिन जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं हो पाई। आग की जांच के लिए गठित जांच समिति ने फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट, विशेषज्ञों की समिति के प्रतिवेदन अपेक्षित होने से सोमवार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की अनुमति राज्य शासन से प्राप्त की है। समिति ने अपनी जांच प्रतिवेदन 19 जून को दोपहर 2 बजे तक राज्य शासन को प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि फोरेंसिक जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। इस वजह से अब जांच रिपोर्ट सोमवार को प्रस्तुत की जाएगी।