प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में घालमेल, बीमा कंपनी को हाईकोर्ट का नोटिस
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी ने बीमा के बदले में 14 प्रकार के पेपर मांगे थे। पढ़िए पूरी खबर-;
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ना देने के मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। योजना में शामिल बीमा कम्पनी के ख़िलाफ़ नोटिस जारी कर दिया गया है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित अन्य को जारी नोटिस किया गया है।
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी ने बीमा के बदले में 14 प्रकार के पेपर मांगे थे। इसके साथ ही कंपनी दस्तावेजों की मूल प्रति जमा करने का दबाव बना रही थी। जानकारी के मुताबिक सागर निवासी चन्द्रभान लोधी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी ने बीमा कम्पनी में आवेदन किया था, लेकिन बीमा की 2 लाख रुपये की राशि नहीं मिल पाई। मृतक की पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट ने बीमा कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।