School Holiday News : 27 जून को स्कूलों की रहेगी छुट्टी, लिया बड़ा फैसला
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 जून यानी कल पीएम मोदी भोपाल आ रहे है। पीएम मोदी के भोपाल आगमन को लेकर राजधानी के कई स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान किया हैं।;
Bhopal School Holiday News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 जून यानी कल पीएम मोदी भोपाल आ रहे है। पीएम मोदी के भोपाल आगमन को लेकर राजधानी के कई स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान किया हैं। दरअसल, पीएम मोदी के दौरे के चलते भोपाल शहर के कई इलाकों का ट्रैफिक सिस्टम बदला जाएगा। कई रास्तों को कुछ घंटों के लिए बंद किया जाएगा। ऐसे में कई स्कूल प्रबंधनों ने स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला किया है।
आपको बता दें की पीएम मोदी 27 जून की सुबह 8 बजे से 1 बजे तक भोपाल में ही रहेंगे। ऐसे में कई रास्तों का यातायात बदला जाएगा। वही कई रास्ते बंद किए जाएंगे। और यही समय स्कूलों का होता है। इसी के चलते कई स्कूलों ने एक दिन की छुट्टी रखने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल, आईईएस पब्लिक स्कूल, कार्मल कॉन्वेंट, एसपीएस और सेंट जोसेफ को-एड स्कूल ने 27 जून को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, आईईएस पब्लिक स्कूल में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है लेकिन ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
स्कूलों के इस फैसले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि 27 जून को किसी भी प्रकार की सरकारी छुट्टी जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा है कि यह फैसला निजी स्कूलों का फैसला है। उन्होंने कहा है कि सुबह-सुबह स्कूल बसें समय पर निकल जाएंगी और स्कूलों की छुट्टी के समय सारी सड़कें खुल जाएंगी।