School Time Change : अब दोपहर 1 बजे तक ही लगेंगे सरकार और प्राइवेट स्कूल, आदेश जारी

मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में इन दिनों सावन को लेकर माहौल कुछ अलग ही है। सावन माह में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है।;

Update: 2023-07-16 11:07 GMT

Ujjain School News : मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में इन दिनों सावन को लेकर माहौल कुछ अलग ही है। सावन माह में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को है। दूसरे सावन सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी थी, लेकिन अब प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी के जगह समय कम कर दिया है।

दरअसल, भगवान महाकाल की दूसरी सवारी 17 जुलाई को निकाली जायेगी। इसको लेकर उज्जैन कलेक्टर ने 17 जुलाई को शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को आधो दिन खोलने का आदेश दिया है। कलेकटर ने कहा है कि सभी स्कूला दोपहर 01 तक ही खोले जाएं। इससे पहले पिछले रविवार को स्कूल लगे थे। और सोमवार को अवकाश रखा गया था।

दरअसल, आधे दिन स्कूल इसलिए खोले जा रहे है क्योंकि सोमवार को सीएम शिवराज स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ करने जा रहे है, और इसका लाईव टेलीकास्ट सुबह 11 बजे से जिले के सभी स्कूलों में होगा। इसी के चलते स्कूलों को आधे दिन के लिए खेले जा रहे है। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने दी।

Tags:    

Similar News