MP ELECTION 2023: एक बार फिर प्रमोद तिवारी के निशाने पर सिंधिया, कहा अब कोई गद्दार कांग्रेस में पैदा ही नहीं होगा

तिवारी ने कहा कि इस बार कांग्रेस सरकार को इतना बहुमत मिलेगा कि कोई गद्दारी भी करेगा तो सरकार नहीं गिरेगी। ग्वालियर की मुझ पर हमेशा कृपा रही है। मैं पिछली बार आया तब सरकार बन गई थी, आज दोबारा आया हूं। इस बार एक चीज सुधार कर जाऊंगा।;

Update: 2023-11-04 09:04 GMT

MP ELECTION 2023: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब महज 14 दिन का ही समय बचा है। इस चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है। इस बार का चुनाव कांग्रेस के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी आज ग्वालियर पहुंचे थे जहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने प्रमोद तिवारी का जोरदार स्वागत किया।

कांग्रेस में को गद्दार नहीं होगा पैदा

उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किया। तिवारी ने कहा कि इस बार कांग्रेस सरकार को इतना बहुमत मिलेगा कि कोई गद्दारी भी करेगा तो सरकार नहीं गिरेगी। ग्वालियर की मुझ पर हमेशा कृपा रही है. मैं पिछली बार आया तब सरकार बन गई थी, आज दोबारा आया हूं। इस बार एक चीज सुधार कर जाऊंगा।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि पिछली बार हमारी सरकार बहुत कम बहुमत से बनी थी. इस बार ऐसा बहुमत मिलेगा कि कोई गद्दारी भी करें तो सरकार बनी रहे। BJP द्वारा कांग्रेस को कालनेमि राक्षस बताने पर उन्होंने कहा कि BJP क्या कहती है, मैं नहीं जानता। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि हम राम भक्त हैं, सनातनी हैं। BJP राम नाम के व्यापारी हैं, राम के पुजारी नहीं हैं।

पिछली बार बहुत कम मिली थी बहुमत

राज्यसभा सांसद ने कहा कि पिछली बार हमारी सरकार बहुत कम बहुमत से बनी थी। इस बार ऐसा बहुमत मिलेगा कि कोई गद्दारी भी करें तो सरकार बनी रहे। BJP द्वारा कांग्रेस को कालनेमि राक्षस बताने पर उन्होंने कहा कि BJP क्या कहती है, मैं नहीं जानता। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि हम राम भक्त हैं, सनातनी हैं। BJP राम नाम के व्यापारी हैं, राम के पुजारी नहीं हैं।

सिंधिया की क्या थी मजबूरी

सिंधिया द्वारा कांग्रेस के लिए खुद को काला कौआ बताने पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की बहुत सी बातें समझ में नहीं आती हैं। ग्वालियर से ज्यादा उन्हें और कोई समझता भी नहीं है। उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी उनकी क्या मजबूरी थी यह पता नहीं है। वह अपने आप को क्या कहते हैं, हमें कोई मतलब नहीं है। मैं इतना जानता हूं कि कांग्रेस उनको इस बात के लिए जरूर याद करती हैं कि हमने उन्हें बहुत मान सम्मान दिया। कांग्रेस के साथ उनको विश्वासघात नहीं करना चाहिए था।

Tags:    

Similar News