'सिंधिया के 12 मंत्री बेईमान, शिवराज को दे सकता हूँ प्रमाण', लक्ष्मण सिंह ने किया दावा
उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल की सीबीआई जांच करा लें। साथ में अपने 12 समर्थक मंत्रियों की भी जांच कराएं।’ पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस भी भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों पर लगातार पलटवार करते नजर आ रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि- कांग्रेस के 15 माह के कार्यकाल की सीबीआई जांच करा लें। साथ में अपने 12 समर्थक मंत्रियों की भी जांच कराएं। मेरे पास प्रमाण है कि यह सब के सब बेईमान हैं। मैं प्रमाण शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भी दे सकता हूं।'
दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बयान में कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताया था इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने खुली चुनौती देते हुए सिंधिया समर्थकों को भी भ्रष्टाचारी बता दिया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में सिंधिया बेअसर साबित होंगे।
भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में सक्रियता के साफ संकेत दे दिए हैं। अपने समर्थकों को बड़ी संख्या में मंत्री पद दिलाने के बाद सिंधिया एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवराज सिंह चौहान के साथ चुनाव प्रचार के लिए हाटपिपलिया पहुंचे, लेकिन इसके पहले उन्होंने भोपाल में यह ऐलान किया है कि अब वो 90 दिन की छुट्टी के बाद कांग्रेस को मैदान में चुनौती देते नजर आएंगे।
सिंधिया ने कांग्रेस सरकार के दौरान भी चुनौती दी थी, जिसका परिणाम यह हुआ कि सिंधिया ने कांग्रेस तो छोड़ी साथ में कांग्रेस की सरकार भी गिरा दी।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद अब सांसद बन गए हैं। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों को मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में मंत्री पद भी दिलवा दिया है, जिसके बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में लगातार सक्रिय नजर आने लगे हैं। सिंधिया आज अचानक ही भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने उमा भारती से मुलाकात की उमा भारती से मुलाकात के बाद सिंधिया ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अब वह 90 दिन की छुट्टी के बाद मैदान में है।