सरकारी जमीन पर सचिव का कब्जा, कलेक्टर को सूचना लेकिन नहीं हुई कार्रवाई

सरकार के नुमाइंदे सरकारी जमीन पर कब्जा करके आलीशान मकान बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-15 09:30 GMT

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले से सरकारी जमीन पर सरकार के नुमाइंदे द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है। दरअसल डिंडोरी नगर के वार्ड क्रमांक 3 में सरकारी जमीन पर सरकार के नुमाइंदे कब्जा करके आलीशान मकान बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

ग्राम पंचायत में सचिव पद पर पदस्थ सरकारी कर्मचारी ने नगर परिषद मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी में बायपास रोड के किनारे लगभग 800 स्क्वायर फीट में सरकार की जमीन में अतिक्रमण कर लिया और उसमें बड़े-बड़े कॉलम डालकर आलीशान मकान बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस अतिक्रमण की जानकारी जिले के कलेक्टर को नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा लगभग 10 दिनों पहले दे दी गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही न होने से सचिव के हौसले बुलंद हुए और बड़े-बड़े कॉलम खड़े कर दिए गये।

इस मामले में नगर परिषद सीएमओ का कहना है कि- 'अतिक्रमण किया है तो देखते हैं।'

नियमानुसार सरकारी नुमाइंदा अगर सरकारी जमीन में कब्जा करता है, तो उसे निलम्बित करने का प्रावधान है।

Tags:    

Similar News