सचिव और रोजगार सहायक पर सरपंच के गंभीर आरोप, सड़क निर्माण में किया रुपयों का घोटाला
धनुआसागर के सरपंच अशोक धुर्वे ने सचिव व रोजगार सहायक पर सड़क निर्माण के लिए आए सामानों पर घोटाला का आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज करा, जांच की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर-;
डिंडोरी। डिंडोरी जनपद पंचायत अन्तर्गत धनुआसागर के सरपंच अशोक धुर्वे ने सचिव व रोजगार सहायक पर सड़क निर्माण के लिए आए सामानों पर घोटाला का आरोप लगाया है। मामले को लेकर सरपंच ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई और जांच की मांग की है।
सरपंच ने बताया कि सचिव व रोजगार सहायक सड़क निर्माण के लिए आई सामग्री जैसे के सीमेंट, रेत, गिट्टी आदि अपने घर ले गए और खुद के घर के निर्माण में उपयोग कर लिए। सरपंच ने सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत धनुआसागर में जितने भी विकास के कार्य किये जा रहे हैं, सभी में सचिव जमकर भ्रष्टाचार करते आ रहे हैं।
सड़क निर्माण की सामग्री ले जाने की बात पर ग्रामीणों ने बताया कि एक ही सड़क का दो बार भुगतान करके सचिव ने सरकार के पैसो का बंदरबांट कर लिया है। सरकारी कामों के लिए आई सामग्री को अपने घरों में उपयोग करने पर चोरी और घोटाले का मामला दर्ज होता है।