4 महिलाओं समेत सात गिरफ्तार, 8 लाख की शराब और सामग्री बरामद
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने की अवैध सामग्री की बरामद। पढ़िए पूरी खबर-;
शिवपुरी। आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने की अवैध सामग्री भी जब्त किया है। वहीं 4 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह मामला शिवपुरी के पिछोर का है, जहां अवैध शराब की सूचना पर पिछोर के आबकारी इंस्पेक्टर अनिरूद्ध खानवलकर ने दबिश दी। दबिश के दौरान आज सिलपुरा एवं बरवटपुरा पिछोर से अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
आरोपियों के कब्जे से 115 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, लगभग 15,200 लीटर लहान, 79 ड्रम, 2 लोहे की मशीन और अन्य शराब बनाने की अवैध सामग्री जब्त की गई है। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 8 लाख रूपये आंकी गई है।
4 महिलाओं सहित 7 लोगों पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) के अंतर्गत 7 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।