BHOPAL NEWS : दुखद खबर ! सातवीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, इस वजह से उठाया कदम, परिवार में पसरा मातम

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां गुरुवार शाम को 15 वर्षीय छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बच्चे द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के चलते पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।;

Update: 2023-11-18 07:04 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां गुरुवार शाम को 15 वर्षीय छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बच्चे द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के चलते पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय मोहित के उपर पड़ोस में रहने वाली महिला ने चोरी का आरोप लगाया था। इस वजह से मोहित इस कदर आहत हुआ कि उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

इस वजह से सातवीं कक्षा के स्टूडेंट ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार मोहित छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर में दशहरा मैदान के पास रहने वाला था। जो अपने दादी और चाचा के साथ रहा करता था। मोहित के माता और पिता बचपन में ही चल बेस थे। ऐसे में मोहित अपने रिश्तेदार के साथ रहा करता था। इसी बीच गुरुवार शाम को मोहित अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेल ही खेल में उसने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर के बाहर लगा झंडा निकाल लिया। यह बात महिला को पता चली तो वह लड़ने के लिए मोहित के घर पहुंच गई।

चाचा ने की भतीजे की पिटाई

इस दौरान महिला ने मोहित की दादी और चाचा महेंद्र को जमकर खरीखोटी सुनाई और कहा कि मोहित ने उसके घर से झंडा चुराया है। उसे समझा लो नहीं तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। इस बात पर महेंद्र ने मोहित को फटकार लगाते हुए पीट दिया था। इस बात से मोहित इस कदर दुखी हुआ कि उसने फांसी लगा ली।

पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की होगी कार्रवाई

बच्चे द्वारा छोटी से बात को लेकर उठाए गए इस कदम के चलते हर कोई हैरान है। तो वही इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि बच्चे के कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही इस बारे में घर वालो से पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News