मध्यप्रदेश में दाे दिन तक जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, एक दर्जन जिलों में शीतलहर, पचमढ़ी का तापमान माइनस में

तेज धूप और तापमान में बढ़ोत्तरी की भविष्यवाणी के बीच मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन तक इसी तरह कंपा देने वाली ठंड रहेगी और प्रदेश के एक दर्जन जिलों में शीतलहर चलेगी। बीती रात ही पचमढ़ी में दूसरी बार पारा -4 डिग्री पर पहुंच गया। नौगांव में 2.6 और उमरिया में 3.2 डिग्री तापमान रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत कई जिलों में पारा 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।;

Update: 2022-01-29 12:22 GMT

भोपाल। तेज धूप और तापमान में बढ़ोत्तरी की भविष्यवाणी के बीच मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन तक इसी तरह कंपा देने वाली ठंड रहेगी और प्रदेश के एक दर्जन जिलों में शीतलहर चलेगी। बीती रात ही पचमढ़ी में दूसरी बार पारा -4 डिग्री पर पहुंच गया। नौगांव में 2.6 और उमरिया में 3.2 डिग्री तापमान रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत कई जिलों में पारा 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

कहीं तापमान में हलकी बढ़ोत्तरी पर कम नहीं होगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ जिलों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, लेकिन आम लोगों को ठंड से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शुक्रवार रात में भोपाल में तापमान 5.6, इंदौर में 7.1, ग्वालियर में 4 और जबलपुर में 6 डिग्री सेल्सियस रहा। रीवा में 3.6, खजुराहो में 4.4, छिंदवाड़ा में 4.6, बैतूल में 4.8, खंडवा में 5.4, गुना में 5.4, रायसेन में 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

यह रहेगी शीतलहर, कोल्ड डे की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रीवा, उमरिया, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, बैतूल, रायसेन, खंडवा, खरगोन और रतलाम में शीतलहर चलती रहने की संभावना है। प्रदेश के बालाघाट, सीधी, बैतूल, खंडवा, उज्जैन, रतलाम और दमोह जिले कोल्ड डे की चपेट में रहेंगे। ग्वालियर, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, बालाघाट और मंडला में हल्का कोहरा रह सकता है।

Tags:    

Similar News