भेल हाउसिंग सोसायटी के कमर्शियल प्लॉट बेचकर होगी झुग्गियों की शिफ्टिंग

भेल ने वर्ष 1981 में बीएचईएल अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी हाउसिंग सोसायटी गोविंदपुरा को सिद्दीकपुरा में 25 एकड़ जमीन सरेंडर की थी। समिति ने सरकार को इस जमीन का भू भाटक जमा करने के बाद 84 में जमीन का आवंटन किया गया था, लेकिन इस जमीन पर झुग्गियां बनी हुई थीं। जिन्हें अब तक नहीं हटाया गया है। ऐसे में समिति ने इस जमीन पर प्लॉट आवंटन कर रजिस्ट्री तक करा दी है, लेकिन अब तक झुग्गियों के नहीं हटने की वजह से सदस्य यहां मकान नहीं बना पा रहे है।;

Update: 2023-01-19 16:23 GMT

कलेक्टर ने एमपी नगर एसडीएम को दिए निर्देश

भोपाल। भेल ने वर्ष 1981 में बीएचईएल अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी हाउसिंग सोसायटी गोविंदपुरा को सिद्दीकपुरा में 25 एकड़ जमीन सरेंडर की थी। समिति ने सरकार को इस जमीन का भू भाटक जमा करने के बाद 84 में जमीन का आवंटन किया गया था, लेकिन इस जमीन पर झुग्गियां बनी हुई थीं। जिन्हें अब तक नहीं हटाया गया है। ऐसे में समिति ने इस जमीन पर प्लॉट आवंटन कर रजिस्ट्री तक करा दी है, लेकिन अब तक झुग्गियों के नहीं हटने की वजह से सदस्य यहां मकान नहीं बना पा रहे है। गुरुवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एमपी नगर एसडीएम राजेश गुप्ता को बुलाकर सोसायटी के 5 कमर्शियल प्लॉटों को नीलाम कर यहां बसे झुग्गीवासियों को शिफ्ट कराने की बात कही।

एसडीएम ने बताया कि इस सोसायटी के 24 सौ वर्गफीट के 5 कमर्शियल प्लॉट है, जिसकी कीमत करीब सात करोड़ रुपए आंकी गई ह। इन प्लॉटों को नीलाम करने के संबंध में कार्रवाई की बात कही गई है। इस जमीन से झुग्गियों को हटाने के लिए उपायुक्त सहकारिता ने भी कई बार कलेक्टर को पत्र लिखा है। झुग्गीवासियों को पीएम आवास योजना के तहत मकान दिए जाने हैं। लेकिन झुग्गियां नहीं हटने की वजह से सदस्य यहां मकान नहीं बना पा रहे है। शिकायकर्ता बुद्धा मित्रा नरवाड़े, शिवनारायण दास, बीएल रोकड़े, एसएल वर्मा, एचआर नागवंशी का कहना है कि 35 साल गुजर जाने के बाद भी जिला प्रशासन झुग्गियों को नहीं हटा पाया है। 

Tags:    

Similar News