MP politics : पांढुर्ना में शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण, जानें किसके साथ पहली बार कमलनाथ कर रहे मंच साझा
जिले के पांढुर्ना में शिवाजी की प्रतिमा का अनावण किया जा रहा है। इस अवसर पर I.N.D.I.A गठबंध के नेता के साथ कमलनाथ पहली बार मंच साझा करने जा रहे हैं।;
छिन्दवाड़ा। जिले के पांढुर्ना में शिवाजी की प्रतिमा का अनावण किया जा रहा है। इस अवसर पर I.N.D.I.A गठबंध के नेता के साथ कमलनाथ पहली बार मंच साझा करने जा रहे हैं। शिवसेना के उद्धव गुट नेता आदित्य ठाकरे के साथ कमलनाथ मंच साझा कर रहे हैं। साथ ही मौके पर कमलनाथ के साथ सांसद नकुलनाथ भी मौजूद हैं।
आपको बता दें छिन्दवाड़ा का पांढुर्ना महाराष्ट्र से सटा हुआ है, इस कारण यहां महाराष्ट्रियन परिवेश दिखाई देता है। इस कारण कांग्रेस ने यहां शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया है। साथ ही सीएम ने पिछले दिनों पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा की थी।