Shivpuri Accident News: छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी, 25 घायल , दो की मौत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई। हादसे में ड्राइवर और एक छात्र की मौत हो गई।;

Update: 2023-06-05 04:59 GMT

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई। हादसे में ड्राइवर और एक छात्र की मौत हो गई। बस में 40 बच्चे, 10 टीचर और स्टाफ सवार थे। जानकारी के अनुसार सामने से आ रहा ट्रक का टायर फट गया जिससे ट्रक बस से टकरा गया। करीब 25 छात्र-छात्राएं और स्टाफ घायल हैं। घटना देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव के पास फोरलेन हाईवे की है।

घटना सुबह 5 बजे की है

बता दें कि 'वनवासी लीला' (गौंडी रामायणी) का कार्यक्रम करने के लिए ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे। शिवपुरी में सोमवार सुबह करीब 5 बजे ट्रक की टक्कर से छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई। बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फटने से ट्रक बेकाबू हो बस से टकरा गया। टक्कर लगते ही बस पांच-छह पलटियां खा गई। टक्कर लगते ही बस में चीख पुकार मच गई। 36 सीटर बस में 40 बच्चे, 10 टीचर और स्टाफ सवार थे।

Tags:    

Similar News