shivpuri news : पति को नागवार गुजरा पत्नी का पेपर देना , परीक्षा केंद्र में घुसकर फाड़ी उत्तर पुस्तिका
जहां पर परीक्षा हाल में परीक्षा दे रही एक महिला के पति ने परीक्षा केंद्र में पहुंचकर महिला की उत्तर पुस्तिका फाड़ दी । इसके बाद वह वहां से फरार हो गया । उत्तर पुस्तिका के फटने के कारण महिला रोने लगी ।;
शिवपुरी । शिक्षा पाना सभी का अधिकार है । कहा जाता है कि जब एक महिला शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है । इसी के लिए हमारे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही महिला शैक्षिकरण पर बेहद ध्यान दिया जा रहा है । लेकिन इस मुहिम को झटका देने वाला एक मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है ।
जहां पर परीक्षा हाल में परीक्षा दे रही एक महिला के पति ने परीक्षा केंद्र में पहुंचकर महिला की उत्तर पुस्तिका फाड़ दी । इसके बाद वह वहां से फरार हो गया । उत्तर पुस्तिका के फटने के कारण महिला रोने लगी । इसके बाद वहां मौजूद शिक्षकों ने महिला को समझाया और रोने का कारण पूछा और महिला को सलाह दी की इस घटना की पुलिस से शिकायत करें। लेकिन महिला ने शिक्षकों की बात मानने से इनकार कर दिया ।
उसके द्वारा शिक्षकों को यह बताया गया कि उसका पति उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता है । वह उसे मारता पिटता है । इसके कारण वह उसके साथ नहीं रहती है । अब इस घटना का वीडियो बेहद वायरल हो रहा है । जिस पर विभिन्न संगठन और लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं ।
प्राप्त सूचना के अनुसार महिला का नाम आरती लोधी है । जो शिवपुरी जिले के पिछोर में स्थित छत्रसाल महाविद्यालय में भोजपुरी विश्वविद्यालय केंद्र में बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दे रही है । जैसे ही वह अपना पेपर लिख रही होती है तभी वहां उसका पति आ जाता है । जिसका नाम मनमोहन लोधी है और वह सीधा अपनी पत्नी के पास आकर उसकी कॉपी फाड़ देता है । इसके बाद पेपर हाल में हंगामा मच जाता है और फटी हुई उत्तर पुस्तिका को देखकर आरती रोने लगती है। इसके बाद पति शिक्षकों को धमकाकर कहता है कि उसे अपनी पत्नी को नहीं पढ़ना है और वहां से फरार हो जाता है ।