Shivpuri news: आमंत्रण कार्ड पर परिणाम से पहले ही विधायक बन गए प्रीतम लोधी, एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छापा नाम
मालूम हो कि यहां से अभी केपी सिंह कक्काजू विधायक हैं। 17 दिसंबर होने वाले आयोजन के लिए छपवाए गए आमंत्रण कार्ड में मुख्य अतिथि के रूप में मीरा प्रीतम सिंह का नाम अंकित है।;
Shivpuri news: शिवपुरी। मप्र विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है। इसके बाद ही ये तय होगा कि कौन प्रत्याशी विधायक चुना गया है, लेकिन पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को अभी ही विधायक घोषित कर दिया गया। इसका उल्लेख करैरा विधानसभा के सिरसौद में होने वाले रामजानकी विवाहोत्सव के लिए छपवाए गए कार्ड पर फोटो के साथ किया गया है। इस कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, रामजानकी महोत्सव के लिए कार्ड छपे जाने थे जिसमें प्रीतम लोधी को मुख्य अतिथि बनाया गया है। मालूम हो कि यहां से अभी केपी सिंह कक्काजू विधायक हैं। 17 दिसंबर होने वाले आयोजन के लिए छपवाए गए आमंत्रण कार्ड में मुख्य अतिथि के रूप में मीरा प्रीतम सिंह का नाम अंकित है, नाम के नीचे लिखा गया है विधायक पिछोर । प्रीतम सिंह पिछोर से भाजपा प्रत्याशी हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में विभा वीरेंद्र रघुवंशी पूर्व विधायक का नाम भी कार्ड में लिखा है।