Shivraj Cabinet Meeting Today : शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, लगेगी इन प्रस्तावों पर मुहर, मिलेगा इनको लाभ

Update: 2023-05-30 04:06 GMT

Shivraj Cabinet Meeting Today : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश की शिवराज सरकार फैसले पर फैसले लेती जा रही है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। प्रत्येक मंगलवार को सरकार की कैबिनेट की बैठक होती है और इसकी अध्यक्षता खुद सीएम शिवराज करते है।

आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में एक चिकित्सा महाविद्यालय, कलाकार कल्याण कोष, स्टार्टअप नीति समेत कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई जा सकती है। उम्मीद है कि कैबिनेट की बैठक में किसानों और युवाओं को साधने के लिए कई फैसले लिए जा सकते है।

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर!

  • दमोह के लिए नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की मंजूरी
  • मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति एवं कार्यान्वयन योजना
  • विदिशा जिले के लटेरी में हुई गोलबारी की जांच को लेकर चर्चा
  • वन्यप्राणियों द्वारा की जाने वाली जनहानि की क्षतिपूति पर चर्चा
  • मध्यप्रदेश कलाकार कल्याण कोष से कलाकारों को सहायता राशि पर चर्चा
  • मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा नियम में संशोधन पर चर्चा

आपको बता दें कि शिवराज सरकार हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाती है। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा और कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाती है। सरकार की कोशिश रहती है कि विधानसभा चुनावों से पहले जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ किया जाए। यह भी बता दे कि पिछली बैठक में भी सरकार ने युवाओं को लेकर बड़ा फैसला किया था।

Tags:    

Similar News