शिवराज ने किया आठ मेट्रो रेल स्टेशनों के निर्माण का भूमि-पूजन, भोपाल को लेकर यह बोले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब हम भोपाल शहर को हरित भोपाल, स्वच्छ भोपाल, हाईटेक भोपाल के साथ मेट्रो सिटी भोपाल भी कह सकते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहाँ वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का शुभारंभ किया है। इस क्रम में अब सितंबर 2023 तक भोपाल में मेट्रो रेल का परिवहन शुरू होगा।;

Update: 2021-11-19 15:08 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब हम भोपाल शहर को हरित भोपाल, स्वच्छ भोपाल, हाईटेक भोपाल के साथ मेट्रो सिटी भोपाल भी कह सकते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहाँ वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का शुभारंभ किया है। इस क्रम में अब सितंबर 2023 तक भोपाल में मेट्रो रेल का परिवहन शुरू होगा।

बदल जाएगी भोपाल की तस्वीर

शिवराज ने कहा कि सितंबर 2023 तक राजधानी में मेट्रो दौड़ने लगेगी। इससे भोपाल की तस्वीर और तकदीर दोनो बदल जाएगी। भूमिपूजन के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पहले फेज को लेकर एम्स से सुभाष फाटक तक 426.67 करोड़ रुपए में आठ स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इसमें से दो स्टेशनों पर इंटरनेश्नल लेवल की सुविधाएं मिलेंगी। यह सभी स्टेशनों का संचालन सौर ऊर्जा से किया जाएगा। यहां पर फसाड लाइट से डेकोरेशन किया जाएगा। दो साल में यह स्टेशन बनाने का टारगेट रखा गया है। मेट्रो ट्रेन के स्टेशन 100 मीटर लंबे और कम से कम 14 मीटर चौड़े होंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन और डीबी सिटी जैसे चहल-पहल वाले स्थानों पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) भी बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

होशंगाबाद रोड पर नगर निगम द्वारा लगाए गए गमलो को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने पर सीएम ने शिवराज ने मंच से ही नाराजगी जताई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जिन लोगों ने गमलों को तोड़ने का काम किया है। उन लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाए। दरअसल पीएम मोदी की विजिट के चलते नगर निगम ने होशंगाबाद रोड पर गमले रखे थे। जिन्हे पिछले दिनों कुछ असमाजिक तत्वों को तोड़ दिया गया था। इसको लेकर सीएम ने नाराजगी जताई।

इन स्थानों पर बनेंगे स्टेशन

एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज स्टेशन, डीबी सिटी, एमपी नगर जोन-1, आयकर भवन और सुभाष नगर अंडरब्रिज।

Tags:    

Similar News