bhopal news; सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत पर शिवराज ने जताया दुःख, परिजनों को सहानुभूति देते हुए कही ये बात
मध्यप्रदेश के एक परिवार की बीते दिनों सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर सीएम शिवराज ने शौक व्यक्त किया है। सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये पोस्ट कर उनकी मृत्यु पर शोक जताया और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है।;
भोपाल ; मध्यप्रदेश के एक परिवार की बीते दिनों सड़क हादसे में हुई मौत को लेकर सीएम शिवराज ने शौक व्यक्त किया है। सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये पोस्ट कर उनकी मृत्यु पर शोक जताया और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, तो वही 11 लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क दुर्घटना का दुखद समाचार मिला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिखा- उत्तर प्रदेश के मानिकपुर तहसील में कर्वी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर सड़क दुर्घटना का दुखद समाचार मिला है। दुर्घटना में मध्यप्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के नागरिकों के असामयिक निधन से हृदय व्यथित है।मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।।। ॐ शांति ।।
उत्तरप्रदेश के रैपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना
बता दें कि ये घटना उत्तरप्रदेश के रैपुरा थाना क्षेत्र की है। जहां मंगलवार को एक बस सुबह बांदा से अयोध्या जा रही थी। तभी रैपुरा थाना के बाद एक बोलेरों और बस के बीच जबरदस्त भिंडत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि बोलेरो में 11 लोग सवार थे। जिनमे से कुछ की मौत हो गई, तो वही कई घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए चित्रकूट जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। बता दें कि सभी छः मृतक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे।