MP Free Laptop Yojana : शिवराज सरकार आज इन भांजे-भांजियों को देंगे लैपटाप की सौगात, कार्यक्रम से पूर्व दिया ये भावुक संदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप की सौगात देंगे। जिसके लिए राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में विद्यार्थीयों के सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया है। जिसमे 10 हज़ार से ज्यादा छात्र और छात्राएं हिस्सा लगे। बता दें कि यह सौगात उन्ही विद्यार्थीयों को दिया जाएगा जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये हो। इस कार्यक्रम के द्वारा सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप की राशि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में डालेंगे।;

Update: 2023-07-20 04:49 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप की सौगात देंगे। जिसके लिए राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में विद्यार्थीयों के सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया है। जिसमे 10 हज़ार से ज्यादा छात्र और छात्राएं हिस्सा लगे। बता दें कि यह सौगात उन्ही विद्यार्थीयों को दिया जाएगा जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक प्राप्त किये हो। इस कार्यक्रम के द्वारा सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप की राशि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में डालेंगे। लेकिन इसके पहले सीएम ने एक भावुक वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमे उन्होंने प्रदेश भर के छात्रों की तारीफ करते हुए हौसला अफ़ज़ाहिर किया।

वीडियो संदेश जारी कर सीएम शिवराज ने कही ये बात

कार्यक्रम से पूर्व वीडियो संदेश जारी कर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उन्‍हें भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी आगे की पढ़ाई में भी कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। सीएम शिवराज ने भांजे-भांजियों से कहा कि आज आपसे मिलने आ रहा हूं। लैपटाप के लिए भांजे-भांजियों के खाते में पैसा डालना तो एक बहाना है, मुझे तो आपसे बात करने आना है। जब-जब आपको देखता और बात करता हूं, मेरा मन आनंद और प्रसन्‍नता से भर जाता है। मैं आपसे बहुत प्‍यार करता हूं, इसलिए अनेक योजनाएं हमारे प्रतिभाशाली बच्‍चों के लिए हमने बनाई हैं।

बच्चों की सफलता में कोई भी चीज बाधा नहीं बनेगी

इसके साथ ही सीएम ने आगे कहा कि लैपटाप तो पढ़ाई के काम आएगा, लेकिन जिन मेधावी विद्यार्थियों का एडमिशन अपने परिश्रम से नीट के माध्‍यम से मेडिकल कालेज में, जेईई मेंस के माध्‍यम से इंजीनियरिंग कालेज में, क्‍लैट के माध्‍यम से लॉ कालेजेज में या अन्‍य कालेजों अथवा प्रतिष्‍ठित संस्‍थानों में होगा, उनकी फीस भरने का फैसला भी हमने किया है। मेरे बच्‍चो, मैं आपकी सफलता में किसी चीज को बाधा नहीं बनने देना चाहता। धन के अभाव में कोई भी बेटा-बेटी अपने अध्‍ययन के लक्ष्‍य को पूरा न कर सके, ऐसा मैं नहीं होने दूंगा।

78 हजार 641 विद्यार्थियों ने परीक्षा में 75 प्रतिशत किया प्राप्त

बता दें कि 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक लाए है। उन्हें प्रोत्साहन योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। प्रत्येक छात्र के खाते में 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इन छात्र-छात्राओं की संख्या 78 हजार 641 है। जिनके खातों में 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रुपए मुख्यमंत्री ने आवंटित किए हैं।

जानें क्या है इस योजना का मुख्या उद्देश्य

सीएम शिवराज ने 2023 में निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य उन छात्रों की मदद करना है जो विद्यालयी पढ़ाई के दौरान अपने अध्ययन को बेहतर बनाने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता होती है। एमपी फ्री लैपटॉप योजना कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें तकनीकी संसाधनों का उपयोग करके उनके अध्ययन को बढ़ावा मिलेगा।

Tags:    

Similar News