MP Politics : कमलनाथ को कमज़ोर बताते, आमसभा में शिवराज के ठहाके
चुनाव आने के साथ ही नेता मंत्रियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। कई जगहों पर सभाएं की जा रही हैं। इसी सिलसिले में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा जिले के लटेरी में आयोजित आमसभा में जनता को संबोधित किया।;
विदिशा। चुनाव आने के साथ ही नेता मंत्रियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। कई जगहों पर सभाएं की जा रही हैं। इसी सिलसिले में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा जिले के लटेरी में आयोजित आमसभा में जनता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर जुबानी प्रहार किए। साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन के बारे में भी चर्चा करते हुए कमलनाथ को भी घेरा। शिवराज ने कपड़े फाड़ने वाले बयान को लेकर भी कमलनाथ पर व्यंग्य कसे हैं।
आपस में ही भिड़े हैं
आमसभा में शिवराज ने कहा मल्लिकार्जुन खड़गे जवाब दे, कमल नाथ जी ने इंडी गठबंधन की रैली क्यों रद्द की मल्लिकार्जुन खड़गे जवाब दें, क्या आपकी पार्टी ने इंडी गठबंधन को धोखा नहीं दिया है? खड़गे जी बताए क्या दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने अखिलेश को , धोखे में नहीं रखा। मेरे बहनों और भाइयों, यह इंडी गठबंधन, ये कांग्रेस आपका भला नहीं कर सकती। अब तो ये एक दूसरे को ही गाली दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आपसी विवाद की बात कही वे बोले कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अभी तो आपस में ही भिड़े हैं। आपने तो देखा होगा कमलनाथ जी कह रहे हैं, "मैंने थोड़ी टिकट दिया है। कपड़े फाड़ने हैं तो दिग्विजय सिंह के फाड़ो, जयवर्धन सिंह के फाड़ो"। वाह रे नेता...अपने साथी के कपड़े फड़वा रहे हैं, बोल रहे हैं उसके आकर कपड़े फाड़ो। अब जिस नेता में यह दम ही नहीं हो कि मैंने किया है तो क्या वो नेता-नेता कहलाने के लायक है? आपस में ही भिड़े हुए हैं। अब देखो टिकट कौन बाँट रहे हैं। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कह रहे हैं कि छिदवाड़ा का टिकट मैं बाटूँगा। वहीं से घोषित कर देते हैं। ये अपने बेटे को बनाने की जुगाड़ में हैं लेकिन बेटों के चक्कर में पार्टी का ही सत्यानाश हो रहा है।
इन्होंने बना लिया इंडी गठबंधन
इसके बाद उन्होंने इंडी गठबंधन पर बात करते हुए कहा ये जितने विरोधी दल वाले थे इन्होंने इंडी गठबंधन बना लिया और सब इकट्ठे हो गए कि मोदी को हराओ, भाजपा को हराओ। लेकिन इनका गठबंधन बनने से पहले टूट गया। उन्होंने कहा कि हम रैली करेंगे मध्य प्रदेश में कमल नाथ जी ने कहा यहां मत आना, हमारे यहां गड़बड़ हो जाएगा। रैली ही रद्द करा दी। सपा के अखिलेश यादव कह रहे थे कि कांग्रेसियों ने धोखा दिया रात भर बिठाया और सालभर बात की और हमें सीट ही नहीं दी हम अलग लड़ेंगे। आप वाले भी निकलकर भाग गए कि हम नहीं आ रहे हैं। हम भी अलग लड़ेंगे। इंडी गठबंधन का तो ये हाल हुआ कि एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा। अब इंडी को देखो, दिल्ली में दोस्ती और मध्य प्रदेश में कुश्ती चल रही है। ये लोग भला कर सकते हैं क्या देश का..?