शिवराज ने कोरोना को लेकर प्रतिबंध हटाए, साथ में दे डाली यह नसीहत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश के आम लोगों को दिए संदेश मे कहा है कि अगर आपको सर्दी, जुखाम और बुखार है, तो कोविड टेस्ट कराया जाना चाहिए। पाबंदियां हटाने के बाद जरूरी है कि मास्क और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया जाए।;

Update: 2021-11-18 16:00 GMT

भोपाल। कोविड को लेकर शादी समारोह, धार्मिक, मेले और अन्य आयोजनों पर लगी पाबंदियों को हटा दिया गया है, लेकिन आज भी कई लोग कोरोना का टेस्ट कराने में आनाकानी करते हैं। जबकि यह जरूरी है। अगर आपको सर्दी, जुखाम और बुखार है, तो कोविड टेस्ट कराया जाना चाहिए। पाबंदियां हटाने के बाद जरूरी है कि मास्क और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन किया जाए। यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के आम लोगों को दिए संदेश मे कही।

सावधान न रहें तो फिर लगाना पड़ेंगे प्रतिबंध

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रित हैं। आज 7 पाजिटव केस आए हैं, एक्टिव केस 79 है। 47 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी केस नहीं है। लगातार हर वर्ग के लोग इसकी मांग कर रहे थे कि कोविड प्रतिबंधों की वजह से उनके रोजगार का नुकसान हो रहा है। ऐसी परिस्थितियों में हमने सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने का फैसला किया। सीएम ने कहा कि इसके बाद भी आपसे प्रार्थना है कि सावधान रहिए। यूरोप के देशों में कोविड बढ़ रहा है, मृत्यु भी हो रही है। अगर हम असावधान रहे तो फिर प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।

टेस्ट कराने से नहीं चूंकें, मैं प्रति शुक्रवार कराता हूं

सीएम ने कहा कि मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि मास्क लगाना मत छोड़ना, हम दूरी बनाएं रखें, हाथ धोएं। रोज 70 हजार टेस्ट होंगे, जिससे संक्रमण थोड़ा भी बढ़े तो पता चल जाएगा। अगर आपको जरा भी लगे तो कोविड टेस्ट करवाएं। मैं प्रति शुक्रवार कोविड टेस्ट करवाता हूं। सरकार फ्री में यह टेस्ट कर रही है।

दिसंबर तक सभी को लगेंगे दोनों डोज

सीएम ने कहा कि कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज जरूर लगवाना है। दिसंबर के अंत तक एक भी भाई-बहन बिना दूसरे डोज के नहीं रहना चाहिए। दुकानदार, शिक्षक, स्कूल का स्टाफ, 18 वर्ष के ऊपर के बच्चे, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवियों से अनुरोध है कि खुद भी दूसरा डोज लगावाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

 21 हजार करोड़ की सब्सिडी दे रही सरकार

मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि वह बिजली की बचत करें, जहां जरूरत न हो वहां बिजली को बंद रखें। सरकार प्रदेश में प्रतिमाह खेती और घरेलू उपभोक्ताओं को 21 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रही है। बिजली का अधिक उपयोग होने से बिजली बचाना जरूरी है। यदि फालतू बिजली जलाई जाती है तो इसका बोझ सरकार पर पड़ता है।

Tags:    

Similar News