नए मंत्रियों से बोले शिवराज- 'न मैं चैन से बैठूंगा और न आप लोगों को बैठने दूंगा'
सीएम बोले कोरोना काल चल रहा है, इसलिए स्वागत न करें। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। मंत्रिमंडल की शपथ लेने के बाद केबिनेट की पहली बैठक हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात नए मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को बधाई दी। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल केंद्रीय पंचायती राज,ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य मंत्री भी उपस्थित थे। उन्होंने वक्रतुंड महाकाय का पूरा श्लोक पढ़कर प्रदेश की भलाई के लिए काम की निर्विध्न पूरे होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि- 'परिश्रम की पराकाष्ठा करना होगा, एक भी क्षण व्यर्थ न हो, क्योंकि अब जो क्षण है वो जनता के हैं। आप सब यह तय करें कि कोई भी स्वागत न कराए। कोरोना काल चल रहा है, इसलिए स्वागत न करें, भीड़ न करें। न मैं चैन से बैठूंगा और न आप लोगों को बैठने दूंगा। यह कैबिनेट एक परिवार है, पहले भी कैबिनेट परिवार थी, सरकार भी परिवार की तरह चलाई है।
सीएम ने आगे कहा- 'पारदर्शी प्रमाणिकता से काम हो। आप लोग काम बहुत करें, तनाव बिलकुल न लें। थोड़ा वक्त अपने लिए भी निकालें।'
सीएम शिवराज ने कहा कि- 'जहां चाह है वहां राह होती है। सोमवार को विभाग की समीक्षा करें और मंगलवार को कैबिनेट रहेगी। दिनचर्या और व्यवस्था ऐसी रहे कि काम को और कार्यकर्ताओं के लिए पर्याप्त समय रहे। कार्यकर्ताओं को रिस्पांस बराबर मिले।'