CM SHIVRAJ STATEMENT : काफिला रोकर अचानक शिवराज पहुंचे ललिताबाई के घर, चेक देकर कहा चाय नहीं पिलाओगी

रोडशो के दौरान सीएम ने सड़क किनारे काफिला रोक ललिता बाई के घर पहुंचे और शिवराज से संवाद करते हुए ललिता बाई ने अपनी जो समस्याएं थी वो बताई। जिसको सुनने के बाद तुरंत शिवराज ने निवारण करते हुए तत्काल प्रभाव से मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया। साथ ही ललिताबाई को आर्थिक सहायत के रूप में 2.50 लाख रुपए का चेक दिया और पक्के मकान के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया।;

Update: 2023-07-21 13:25 GMT

गाडरवारा : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज आज नरसिंहपुर दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने गाडरवारा पहुंचकर रोडशो कर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने 4825 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कर प्रदेशवासियो को बड़ी सौगात दी। साथ ही लाडली बहनाओं को मंच से संबोधित कर चुनाव के प्रति अपनी जीत पक्की करने की भी कोशिश की। रोडशो के दौरान सीएम ने सड़क किनारे काफिला रोक ललिता बाई के घर पहुंचे और महिला से संवाद करते हुए उनका और परिवार वालो का हाल चाल पूछा।

ललिताबाई को शिवराज ने 2.50 लाख रुपए का दिया चेक

इस दौरान सीएम शिवराज से संवाद करते हुए ललिता बाई ने अपनी जो समस्याएं थी वो बताई। जिसको सुनने के बाद तुरंत शिवराज ने निवारण करते हुए तत्काल प्रभाव से मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया। साथ ही ललिताबाई को आर्थिक सहायत के रूप में 2.50 लाख रुपए का चेक दिया और पक्के मकान के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया। इस दौरान शिवराज ने लाडली बहना का फॉर्म भरवाने को कहा और साथ ही गोवेर्मेंट की स्कीम का लाभ लेने की बात कही। साथ ही घर का पक्के पट्टे देने का भी आश्वासन दिया।

सीएम ने कहा - भाई आया है, चाय तो पिलवाओ

इस दौरान भावुक होकर ललिताबाई ने शिवराज की मदद के लिए धन्यवाद किया। जिसके बाद प्यारभरे अंदाज़ से सीएम ने ललिता बाई से कहा - भाई आया है, चाय तो पिलवाओ, जिसपर खुश होकर ललिता बाई ने भैया बोलकर कहा आप है तो हम लोग खुश है। इस दौरान सीएम को अपने घर में देखकर ललिता बाई और उसका परिवार काफी भावुक हुई और उनकी मदद के लिए धन्यवाद किया।

Tags:    

Similar News