Bhopal news; शिवराज ने दिग्विजय और कमलनाथ को बताया कोरोना वायरस

सीएम ने कहा कि “दिग्विजय सिंह ने खुद की कोरोना वायरस से ठीक तुलना की है। उन्होंने कहा कि कोविड ने वायरस के रूप में जितना नुकसान पहुँचाया था,उससे कई गुना ज्यादा नुकसान मध्य प्रदेश को दिग्विजय सिंह ने और कमलनाथ ने पहुंचाया है।;

Update: 2023-04-27 10:17 GMT

Bhopal news, Cm Shivraj, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर टवीट (tweet) करते हुए निशाना साधा है सीएम ने कहा कि “दिग्विजय सिंह ने खुद की कोरोना वायरस से ठीक तुलना की है। उन्होंने कहा कि कोविड(covid) ने वायरस के रूप में जितना नुकसान पहुँचाया था,उससे कई गुना ज्यादा नुकसान मध्य प्रदेश को दिग्विजय सिंह ने और कमलनाथ ने पहुंचाया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने जाताया आश्चर्य

मुख्यमंत्री शिवराज ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कोरोना वायरस जिसके कारण हाहाकार मच गया था ,लोगों की जिंदगी गई थी ,अर्थव्यवस्था भी अस्त-व्यस्त हो गई थी , वह तो मोदी जी थे जिनके नेतृत्व में एक नहीं ,दो-दो वैक्सीन बनी और बाद में कोविड पर नियंत्रण पा लिया गया। वरना कमलनाथ ने तो प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया था कि जो करना हो कोरोना करे ,हमें क्या करना है। सीएम ने कहा आज पूरी तरह से कोविड पर नियंत्रण पा लिया गया है।

पूरे प्रदेश को तबाह और बर्बाद किसने किया था- शिवराज

सीएम शिवराज ने प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय सडकें,बिजली,पानी की बहुत समस्याएं थी, ग्रोथ रेट नेगेटिव होती थी,चारो तरफ़ बेरोजगारी फैली थी,भ्रष्टाचार का आलम था। सवा साल के राज में कमलनाथ ने भी मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का काम ही किया था। जिसे भाजपा की सरकार ने फिर से आकर विकास के नए इतिहास रचने की कोशिश की है। 

Tags:    

Similar News