राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे शिवराज ने फिर कहा- मैं भाजपा का कार्यकर्ता, दरी बिछाने के लिए भी तैयार

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कहा है कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और यदि नेतृत्व जरूरी समझता है तो मैं दरी बिछाने के लिए भी तैयार हूं। शिवराज को जब संसदीय बोर्ड से बाहर किया गया था तब भी एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही थी।;

Update: 2023-01-16 10:47 GMT

भोपाल। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कहा है कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और यदि नेतृत्व जरूरी समझता है तो मैं दरी बिछाने के लिए भी तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए कोई भूमिका तय नहीं कर सकता। एक अंग्रेजी अखबार के प्रतिनिधि द्वारा पूछे सवाल का जवाब देते हुए शिवराज ने कहा कि एक अच्छा कार्यकर्ता पार्टी के आदेश को फॉलो करता है। पार्टी को पता है कि किस कार्यकर्ता से क्या काम लेना है।

हमारे लिए हर साल चुनावी साल

चुनाव से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए शिवराज ने कहा कि हमारे लिए हर साल चुनावी साल होता है। हम लगातार इसे ध्यान में रखकर काम करते रहते हैं। चुनावी साल का कॉन्सेप्ट उन लोगों के लिए है, जो चार साल काम नहीं करते हैं। शिवराज ने कहा कि फिलहाल मेरे पास मप्र की जवाबदारी है और मैें प्रदेश के विकास तथा यहां के लोगों की तरक्की के लिए काम कर रहा हूं।

पहले भी यह कह चुके हैं शिवराज

शिवराज को जब संसदीय बोर्ड से बाहर किया गया था तब भी एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं अपने गांव जैत तक में काम करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता की अपनी कोई महत्वाकांक्षा नहीं होना चाहिए। दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के पास जवाबदारी है कि वह किससे क्या काम   ले और मप्र में प्रदेश इकाई प्रदेश कार्यकर्ताओं के बारे में यही निर्णय लेती है। तब शिवराज के इस बयान को नेतृत्व परिवर्तन से जोड़कर देखा जाने लगा था।


Tags:    

Similar News