Ladli Behna Yojana :10 सितंबर को एक बार फिर शिवराज देंगे सौगात, 1.32 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1000 रुपए करेंगे ट्रांसफर
शिवराज ग्वालियर से बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे । जिसको लेकर तैयारी भी तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाड़ली बहनें अलग अलग जगह से एकत्र होंगी और संवाद में भी शामिल होंगी।;
भोपाल ; मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज एक बार फिर प्रदेश की बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की चौथी किस्त जारी करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। बता दें कि यह राशि रविवार 10 सितंबर को सीएम शिवराज द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही इस बार 1.25 करोड़ की जगह 1.32 करोड़ लाड़ली बहनों को 1000-1000 रुपए का लाभ मिलेगा।
ग्वालियर से शिवराज करेंगे राशि बहनों को राशि ट्रांसफर
बता दें कि इस बार शिवराज ग्वालियर से बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे । जिसको लेकर तैयारी भी तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाड़ली बहनें अलग अलग जगह से एकत्र होंगी और संवाद में भी शामिल होंगी। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में 21 वर्ष की बहने, विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा और ट्रैक्टर वाले परिवार (जिस परिवार की आय सीमा पांच लाख से कम है) वाली करीब 6 लाख से ज्यादा बहनें भी शामिल होंगी।
बहनों के नाम सीएम ने जारी किया संदेश
राशि ट्रांसफर करने से पहले शिवराज ने बहनो के नाम संदेश भी जारी किया है। जिसमे उन्होंने कहा रक्षा-बंधन बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया है। मैं स्वयं को भाग्यशाली भाई मानता हूँ क्योंकि पूरे प्रदेश से लाखों बहनों ने राखियाँ और साथ ही पातियाँ भी भेजी हैं। इन सभी को मैंने सहेज कर रखा है। बहनों की जिंदगी में खुशियां लाना मेरा लक्ष्य है। आप सुखी हों, आपका मंगल और कल्याण हो। आपका जीवन सुखी हो। इसके लिए आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।”
अक्टूबर माह से बहनों के खाते में भेजे जाएंगे1250 रुपए
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना और उसके बाद लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। ताकि प्रदेश की बहने आत्मनिर्भर बन सके। इसी कड़ी में सीएम द्वारा किये गए घोषण में अनुसार अगले महीने यानि की अक्टूबर से बहनो को 1000 रूपए की जगह 1250 रुपए की राशि वितरित की जाएगी। साथ ही 1.25 करोड़ की जगह 1.32 करोड़ लाड़ली बहनों को यह सौगात दी जाएगी।