दो नवंबर से शुरू हो जाएगी शिवराज की उलटी गिनती: कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक ट्वीट में दावा किया है कि दो नवंबर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उलटी गिनती शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा हालांकि इसकी शुरुआत दमोह विधानसभा सीट के उप चुनाव से ही हो गई थी।;
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक ट्वीट में दावा किया है कि दो नवंबर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उलटी गिनती शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा हालांकि इसकी शुरुआत दमोह विधानसभा सीट के उप चुनाव से ही हो गई थी। कमलनाथ ने लिखा है कि शिवराज जी आपको सिर्फ़ मै ही नही, आपकी पार्टी के नेता भी घोषणावीर कहते हैं। वैसे भी जो वीर होते है वो कभी घोषणाएं नही करते बल्कि काम करते है। घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का काम तो हमेशा कमजोर और झूठे व्यक्ति करते हैं। कमलनाथ ने ट्वीट में आगे लिखा कि आपने 17 वर्ष में किया क्या, सिर्फ़ झूठ बोलना, झूठे सपने दिखाना, झूठी घोषणाएं करना? इसीलिए दो नवंबर से आपकी उल्टी गिनती शुरू हो रही है।