MP CHEETAHS DEATH : बड़ी खबर ! चीतों की मौत को लेकर हुआ चौकाने वाला खुलासा, इस इंफेक्शन की वजह से गई 8 की गई जान
भोपाल ; कूनो नेशनल पार्क में लगातार हो रहे चीतों की मौत को लेकर हाल ही में पीएम मोदी ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की थी। जिसमे केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हुए। बता दें कि बैठक के बाद चीतों की मौत को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसमे कहा जा रहा है कि चीतों की मौत की वजह कॉलर आईडी है।
विशेषज्ञों ने की मौत के कारण की पुष्टि
बता दें कि चीतों की निगरानी के लिए उनके गले में कॉलर आईडी लगाई गई थी। जिसको खास टाइगर के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन यह कॉलर आईडी इन चीतों के लिए अनफिट साबित हो रहे हैं। इन कॉलर आईडी की वजह से चीतों की गर्दन पर घाव और उसमें कीड़े पड़ रहे हैं। जिनकी पुष्टि विशेषज्ञों दौरा की गई है। जिसको देखते हुए अब तय किया गया है कि चीतों के लगे कॉलर आईडी हटाए जाएंगे।
चीतों के गले में लगे कॉलर आईडी को हटाया जाएगा
विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब चीतों के लगे में लगे कॉलर आईडी को हटाया जाएगा। विशेषज्ञ डॉ. राजेश गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई चीता स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह तय हुआ हैं। इसके साथ ही खुले जंगल में रह रहे सभी 10 चीतों को ट्रंकुलाइज कर फिर से बाढ़े में लाया जाएगा और इनके कॉलर आईडी हटाए जाएंगे।बतादें कि, टाइगर की त्वचा सख्त होती है वहीं चीतों की त्वचा लचीली होती है। मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक का तीन सदस्यीय दल कर जांच कर रहा है। दल में एनटीसीए बेंगलुरु आईजी एनएस मुरली, एआईजी वेणुगोपाल हिरानी शामिल रहेंगे।
अभी तक 8 चीतों की हो चुकी है मौत
देश से विलुप्त हो रहे चीतों को वापस भारतवासियों को सौगात देने के लिए चीता प्रोजेक्ट शुरू की गई थी। जिसके तहत 17 सितम्बर 2022 को पीएम मोदी द्वारा कूनो नेशनल पार्क को दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीतों की सौगात दी गई थी। लेकिन चीता प्रोजेक्ट में बड़ी लापरवाही की वजह से अभी तक 8 चीतों चुकी है। जिसमें से तीन शावक और पांच चीतों की मौत हो चुकी है।