Stone Pelting in Dhar : तीन दिन से नहीं खुली दुकानें, त्योहारों का क्या होगा अब राम ही जाने

जिले के कुक्षी शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से चल समारोह पर पत्थरबाज़ी करने की वजह से कुक्षी विगत तीन दिनों से बन्द है। कुक्षी में इस बंद का आज भी ख़ासा असर दिखाई दिया।;

Update: 2023-10-02 09:19 GMT

रिर्पोट लोकेश चौहान

धार। जिले के कुक्षी शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से चल समारोह पर पत्थरबाज़ी करने की वजह से कुक्षी विगत तीन दिनों से बन्द है। कुक्षी में इस बंद का आज भी ख़ासा असर दिखाई दिया। त्यौहार के मौसम में बाजारों का बन्द रहना शहर हित में तो नहीं, किन्तु सकल हिन्दू समाज का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। उनकी मांग है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

ज्ञात हो कि अनंत चतुर्दशी की रात में जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकल रहा था। इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जुलूस के ऊपर पथराव किया गया था। जिस पर पुलिस थाना कुक्षी में एफआईआर दर्ज हुई थी।

किया था आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस ने साक्ष्यों, फूटेज के आधार पर दो आरोपी फैजल कुरैशी निवासी रंगारा मोहल्ला कुक्षी और रिहान कुरैशी निवासी भट्टी मोहल्ला कुक्षी को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया। यहां से दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि प्रकरण में अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

सकल हिंदू समाज के आह्वान पर अनिश्चितकालीन कुक्षी बंद के तीसरे दिन भी पूरा शहर बंद रहा। प्रशासनिक अमला दल-बल के साथ यहां तैनात नज़र आ रहा है। शांति बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स, स्पेशल टास्क फोर्स, वज्र वाहन, मोबाइल जैमर, की टीम में यहां पर तैनात है। साथ ही अभी ऐसी कोई अप्रिय घटना नजर नहीं आई है। प्रशासन मुस्तैदी के साथ आरोपी की धरपकड़ में लगा हुआ है। वहीं नगर परिषद सीएमओ द्वारा चिन्हित आरोपियों में से दो के मकान पर नोटिस चश्पा किया गया है। जिसमें उन्हें शीघ्र अपने भवन निर्माण संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही गई है। पुलिस ने फुटेजों के आधार पर दो आरोपियों फैज़ल कुरैशी निवासी रंगरा मोहल्ला और रेहान कुरैशी निवासी भट्टी मोहल्ला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। साथ ही आपको बता दें जिले के डही, निसरपुर, सिलकुआँ, बाग व अन्य जगह पर भी बन्द रखकर ज्ञापन दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News